घर का ताला तोड़कर 8 लाख रूपये की नकदी सहित सोने के आभूषण चोरी
रादौर, 11 अगस्त (कुलदीप सैनी) : उपमंडल के गांव घिलौर में चोरों ने एक सूने मकान को निशाना बनाते हुए वहां से लाखों रूपए की नगदी व सोने चांदी के जेवर चुरा लिया। मकान मालकिन जब वापिस घर पहुंची तो उसे चोरी की सूचना लगी। जिसके बाद पुलिस को शिकायत दी गई। पुलिस ने शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया है।
पुलिस को दी शिकायत में गांव घिलौर निवासी सुखविंद्र कौर ने बताया कि उसका पति चंडीगढ़ में रहता है। करीब दो माह पहले उन्होंने अपने गांव की जमीन बेची थी। जिससे मिले कुछ पैसे उन्होंने बैंक में जमा करवा दिए थे। जबकि करीब आठ लाख रूपए की नगदी घर पर ही रख ली थी। दो दिन पहले वह अपने मकान का ताला लगाकर अपने बेटी के घर पेहवा गई हुई थी। उसका बेटा पहले से ही उसके बेटी के पास गया हुआ था। घर पर कोई मौजूद नहीं था। रविवार को जब वह वापिस आई तो उसने देखा कि उसके मकान का ताला टूटा हुआ है। अंदर जाकर उसने देखा कि पेटी का सामान भी बिखरा पड़ा है और उसमें रखी आठ लाख रूपए की नगदी, सोने की चैन, अंगूठी, कानो की बालियां गायब है। उन्होंने आसपास छानबीन करने का प्रयास किया लेकिन कोई सुराग नहीं लग सका।-------------------------------------------------------------
तेज रफ्तार ट्रक ने कार को मारी टक्कर, आइसक्रीम गाड़ी से भिड़ी, बड़ा हादसा टला
रादौर, 11 अगस्त (कुलदीप सैनी) : सोमवार देर शाम एसके मार्ग पर मंडी चौक के पास एक तेज रफ्तार ट्रक ने आगे चल रही कार को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही कार अनियंत्रित होकर चौक पर सड़क किनारे खड़ी आइसक्रीम की गाड़ी से जा भिड़ी। गनीमत रही कि हादसे में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ, लेकिन कार और आइसक्रीम की गाड़ी को भारी क्षति पहुंची। घटना के बाद ट्रक चालक वाहन समेत मौके से फरार हो गया। इस्कॉन से जुड़े सर्वज्ञ दामोदरदास ने बताया कि वह दिल्ली से यमुनानगर सत्संग में जा रहे थे। जैसे ही उनकी कार रादौर के मंडी चौक पर पहुंची, पीछे से एक तेज रफ्तार ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में उनकी कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। वहीं, आइसक्रीम विक्रेता दिनेश कुमार ने बताया कि टक्कर से उसकी गाड़ी और उसमें रखा सामान पूरी तरह खराब हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है।
-------------------------------------
रादौर में शहीदों के सम्मान में निकाली जाएगी तिरंगा यात्रा - नेपाल राणा
रादौर, 11 अगस्त (कुलदीप सैनी) : भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक का आयोजन स्थानीय सफल पैलेस में किया गया। बैठक में भाजपा नेता व कृषि मंत्री श्यामसिंह राणा के पुत्र नेपाल राणा ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। इस अवसर पर 12 अगस्त को भाजपा मंडल रादौर में होने वाली तिरंगा यात्रा को लेकर विचार विमर्श किया गया और कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारियां सौंपी गई।
इस अवसर पर नेपाल राणा ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस से पहले हर वर्ष भाजपा की ओर से शहीदों के सम्मान में तिरंगा यात्राएं निकाली जाती है। इस वर्ष हल्के में एक यात्रा न निकाल कर मंडलों के हिसाब से तिरंगा यात्राएं निकाली जा रही है। ताकि तिरंगा यात्रा से शहीदों के सम्मान के लिए दिए जाने वाला संदेश अधिक से अधिक लोगों तक पहुंच सके। मंडल रादौर में 12 अगस्त मंगलवार को तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी। यह यात्रा गांव खेड़की से शुरू होकर गांव पूर्णगढ़, बापा, सढूरा व बापौली से होती हुई रादौर पहुंचेगी। रादौर पहुंचने पर यात्रा को मुख्य बाजार से निकाला जाएगा। जिसका समापन कांबोज धर्मशाला में होगा। इस मौके पर नगरपालिका चेयरमैन रजनीश मेहता, मंडल अध्यक्ष कृष्ण कांबोज, जिला उपाध्यक्ष हैप्पी खेड़ी, चेयरमैन विपिन काम्बोज, अमित गुप्ता, निर्मल ठसका, जसपाल पोटली, मोहिंदर चानना, पार्षद ऋषिपाल नंबरदार, देवेंद्र सैनी, राजीव आर्य, रणजीत सिंह, रविंद्र सैनी, अमित चौहान इत्यादि मौजूद रहे।
इस अवसर पर नेपाल राणा ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस से पहले हर वर्ष भाजपा की ओर से शहीदों के सम्मान में तिरंगा यात्राएं निकाली जाती है। इस वर्ष हल्के में एक यात्रा न निकाल कर मंडलों के हिसाब से तिरंगा यात्राएं निकाली जा रही है। ताकि तिरंगा यात्रा से शहीदों के सम्मान के लिए दिए जाने वाला संदेश अधिक से अधिक लोगों तक पहुंच सके। मंडल रादौर में 12 अगस्त मंगलवार को तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी। यह यात्रा गांव खेड़की से शुरू होकर गांव पूर्णगढ़, बापा, सढूरा व बापौली से होती हुई रादौर पहुंचेगी। रादौर पहुंचने पर यात्रा को मुख्य बाजार से निकाला जाएगा। जिसका समापन कांबोज धर्मशाला में होगा। इस मौके पर नगरपालिका चेयरमैन रजनीश मेहता, मंडल अध्यक्ष कृष्ण कांबोज, जिला उपाध्यक्ष हैप्पी खेड़ी, चेयरमैन विपिन काम्बोज, अमित गुप्ता, निर्मल ठसका, जसपाल पोटली, मोहिंदर चानना, पार्षद ऋषिपाल नंबरदार, देवेंद्र सैनी, राजीव आर्य, रणजीत सिंह, रविंद्र सैनी, अमित चौहान इत्यादि मौजूद रहे।
उपमंडल स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह की चौथी रिहर्सल का हुआ आयोजन
रादौर, 11 अगस्त (कुलदीप सैनी) : मुकंद लाल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में 79 वें स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों को लेकर चौथी रिहर्सल का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सरकारी व निजी स्कूलों एवं कॉलेजों के विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। रिहर्सल के दौरान बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम, डंबल एक्सरसाइज, योगाभ्यास और परेड की प्रस्तुतियां दीं। कार्यक्रम का निरीक्षण उपमंडल अधिकारी (नागरिक) रादौर नरेंद्र कुमार ने किया। उन्होंने सभी प्रतिभागी टीमों की तैयारियों का जायजा लेते हुए कहा कि स्वतंत्रता दिवस समारोह को देशभक्ति की भावना और उत्साह के साथ मनाया जाएगा। उन्होंने बताया कि 13 अगस्त को अनाज मंडी रादौर में स्वतंत्रता दिवस के लिए फुल ड्रेस रिहर्सल आयोजित होगी, जिसके लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं। एसडीएम ने यह भी सुनिश्चित किया कि समारोह के लिए सभी व्यवस्थाएं गरिमापूर्ण और सुव्यवस्थित हों। इस अवसर पर बीडीपीओ रादौर श्यामलाल, खंड शिक्षा अधिकारी डॉ. रमेश कुमार, खंड कृषि अधिकारी सलिंद्र सिंह, प्रधानाचार्य सुभाष चंद, प्रधानाचार्य प्रवीण रोहिल्ला, प्रधानाचार्य इंद्राज, प्रधानाचार्य मुकेश रोहिल, प्राध्यापक राकेश पांचाल, पवन कुमार, हरिश्चंद्र, देवेंद्र शर्मा, प्रदीप कुमार, बलिंद्र कुमार, दिनेश कटारिया, विकास जैन, अंकुश कुमार सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
-------------------------------------------------------
पीएम श्री स्कूल जठलाना में ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत 270 पौधों का वितरण
रादौर, 11 अगस्त (कुलदीप सैनी) : पीएम श्री राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल जठलाना में ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने हेतु विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान विद्यार्थियों को 270 पौधे वितरित किए गए और विद्यालय प्रांगण में सामूहिक पौधारोपण भी किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्या संगीता रानी ने की। उन्होंने विद्यार्थियों से अपने हिस्से का पौधा लगाकर उसकी देखभाल करने का आह्वान किया। एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी प्रशांत शर्मा ने कहा कि अभियान का उद्देश्य पौधों को बचाकर बड़ा करना है, ताकि जलवायु परिवर्तन और प्रदूषण जैसी समस्याओं से निपटा जा सके। इस अवसर पर शिक्षकों, एनएसएस स्वयंसेवकों और विद्यार्थियों ने पौधों के संरक्षण, सिंचाई और देखभाल संबंधी उपयोगी जानकारियां प्राप्त कीं। कार्यक्रम में राजेंद्र शास्त्री, राजेश बत्रा, डॉ. सुखविंदर पंजेटा, संजीव कुमार, प्रदीप, बलिंदर कंबोज, डॉ. जयवीर, राधेश्याम भारतीय, रीटा रानी समेत अन्य उपस्थित रहे।
----------------------------------------------------------------------------------
डीएवी स्कूल के विद्यार्थियों ने लिया स्वदेशी वस्तुओं के प्रयोग का संकल्प
रादौर, 11 अगस्त (कुलदीप सैनी) : स्वदेशी जागरण मंच की ओर से चलाए जा रहे स्वदेशी संकल्प अभियान के तहत डीएवी पब्लिक स्कूल रादौर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें स्कूल के करीब एक हजार से अधिक छात्रों को अध्यापक अमित शास्त्री ने स्वदेशी का संकल्प दिलवाया। प्रिंसिपल रमन कुमार शर्मा की अगुवाई में आयोजित किए गए इस कार्यक्रम में छात्रों ने न केवल खुद स्वदेशी वस्तुओं का प्रयोग करने के साथ- साथ अन्य लोगों को भी इसके प्रति जागरूक करने का संकल्प लिया। इस अवसर पर स्वदेशी जागरण मंच के जिला संयोजक प्रदीप चौधरी ने कहा कि पहलगाम आतंकी हमले का बदला लेने के लिए जब देश की सेना ने ऑपरेशन सिंदूर चलाया था तो उस समय पूरे विश्व ने हमारे देश के स्वदेशी हथियारों की ताकत देखी। इसी प्रकार अगर हम सभी एकजुट होकर स्वदेशी वस्तुओं का प्रयोग करेंगे तो देश आर्थिक तौर पर मजबूत होगा और हर क्षेत्र में देश की ताकत बढ़ेगी। जिससे हम विकसित देशों की श्रेणी में जल्द से जल्द शामिल हो पाएगें। वहीं प्रिंसिपल रमन कुमार शर्मा ने कहा कि स्वतंत्रता आंदोलन के समय भी इस प्रकार के आंदोलन की जरूरत पड़ी थी और आज भी हमारे देश को स्वदेशी के प्रयोग पर बल देने की जरूरत है। हमारे दैनिक प्रयोग की बहुत से वस्तुएं ऐसी है जिनका प्रयोग कर हम स्वदेशी बाजार को मजबूती प्रदान कर सकते है और विदेशी कंपनियों को बड़ा झटका दे सकते है।