शहीदों की शहादत को याद रखना हर नागरिक का कर्तव्य - कृषि मंत्री राणा
रादौर, 12 अगस्त (कुलदीप सैनी) : आजादी के अमृत महोत्सव के तहत कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्याम सिंह राणा ने खेडकी ब्राह्मण में शहीद रामकिशन सैनी को पुष्प अर्पित कर शहीद सम्मान तिरंगा यात्रा का शुभारंभ किया। यात्रा गांव पूर्णगढ़, बापा, सढूरा, बपौली होते हुए रादौर स्थित शहीद उधम सिंह धर्मशाला में संपन्न हुई। इस तिरंगा यात्रा में भाजपा नेताओं, कार्यकर्ताओं, सामाजिक व धार्मिक संगठनों के प्रतिनिधियों और ग्रामीणों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस मौके पर कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा ने कहा कि तिरंगा केवल एक ध्वज नहीं, बल्कि देश की आन-बान-शान और बलिदान का प्रतीक है। यह यात्रा हमें स्वतंत्रता संग्राम के शहीदों की याद दिलाती है और देशभक्ति, आपसी सौहार्द एवं भाईचारे को बढ़ावा देती है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2025 का भारत आत्मनिर्भर है और अब किसी के सामने झुकने वाला नहीं। देश के विकास के लिए सभी को स्वदेशी सामान अपनाना चाहिए ताकि देश की आर्थिक मजबूती बनी रहे। कार्यक्रम में भाजपा नेता नेपाल सिंह राणा, नगरपालिका चेयरमैन रजनीश मेहता, पूर्व चेयरमैन डॉ. ऋषिपाल सैनी, हैप्पी खेड़ी, कृष्ण काम्बोज, चेयरमैन धर्मसिंह बंचल,चेयरमैन विपिन काम्बोज,धनपत सैनी, पम्पी खेडक़ी, पार्षद ऋषिपाल नम्बरदार सहित विभिन्न गांवों से आए गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया।
----------------------------------------------------
एम.एल.एन. स्कूल में शार्क टैंक गतिविधि में छात्रों ने पेश किए नवाचारपूर्ण विज्ञान प्रोजेक्ट
रादौर, 12 अगस्त (कुलदीप सैनी) : एम.एल.एन. सीनियर सेकेंडरी स्कूल में कक्षा 11वीं और 12वीं के विद्यार्थियों के लिए रोचक शार्क टैंक गतिविधि का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में चार टीमों ने भाग लिया और अपने नवीन एवं नवाचार पूर्ण विज्ञान-आधारित विचार जजों की पैनल शार्क्स के सामने प्रस्तुत किए। छात्रों ने आत्मविश्वास के साथ अपने प्रोजेक्ट के कार्य करने का तरीका, लाभ और विशेषताएं विस्तार से बताईं। जजों ने उनकी रचनात्मकता और समस्या-समाधान क्षमता की सराहना की। विचारशील मूल्यांकन के बाद विजेता टीमों की घोषणा की गई। कार्यक्रम का आयोजन प्राचार्य प्रमोद ग्रोवर की उपस्थिति में, विज्ञान प्रभारी आरती, मिताशी और शिल्पी गुप्ता के संयोजन में हुआ। इस गतिविधि ने विद्यार्थियों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण के साथ संवाद कौशल, टीमवर्क और उद्यमिता क्षमताओं को भी मजबूत किया।
--------------------------------------
पूर्व चेयरमैन डॉ. सैनी ने शहीद की प्रतिमा की सफाई कर दिया सम्मान और देशभक्ति का संदेश
रादौर, 12 अगस्त (कुलदीप सैनी) : स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जहां सरकार द्वारा शहीद तिरंगा सम्मान यात्रा का आयोजन किया जा रहा है, वहीं पूर्व चेयरमैन एवं वरिष्ठ भाजपा नेता डॉ. ऋषिपाल सैनी ने गांव खेडकी ब्राह्मण में शहीद रामकिशन सैनी की प्रतिमा की सफाई कर लोगों को शहीदों का सम्मान करने का संदेश दिया। इस मौके पर डॉ. सैनी ने कहा कि देश की आजादी और सीमाओं की रक्षा के लिए अपने प्राण न्योछावर करने वाले वीरों की स्मृति को संजोना हम सभी का कर्तव्य है। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि शहीदों के त्याग और बलिदान से प्रेरणा लेकर राष्ट्र सेवा के पथ पर अग्रसर हों। उन्होंने कहा कि शहीदों के सम्मान में किए गए ऐसे प्रयास न केवल नई पीढ़ी में देशभक्ति का जज्बा जगाते हैं, बल्कि समाज में एकता और भाईचारे को भी मजबूती देते हैं। इस अवसर पर कई स्थानीय गणमान्य व्यक्ति भी मौजूद रहे, जिन्होंने इस पहल की सराहना की।
----------------------------------------
इंकलाब मंदिर में हुआ शहीद सम्मान तिरंगा यात्रा का हुआ भव्य स्वागत
रादौर, 12 अगस्त (कुलदीप सैनी) : शहीद सम्मान तिरंगा यात्रा गांव गुमथला राव स्थित इंकलाब मंदिर पहुंची, जहां मंदिर की टीम ने यात्रा का गर्मजोशी से स्वागत किया। इस अवसर पर यात्रा में शामिल कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा के पुत्र एवं वरिष्ठ भाजपा नेता नेपाल सिंह राणा ने मंदिर के संस्थापक अधिवक्ता वरयाम सिंह सहित अन्य के साथ शहीदों की प्रतिमाओं पर पुष्प अर्पित कर नमन किया। नेपाल सिंह राणा ने कहा कि शहीद हमारे देश की अमूल्य धरोहर हैं और उनका सम्मान करना हम सभी का कर्तव्य है। उन्होंने कहा कि इंकलाब मंदिर में तिरंगा यात्रा का आगमन हमारे लिए सौभाग्य की बात है, क्योंकि यह मंदिर हमारे विधानसभा क्षेत्र की शान है। उन्होंने आश्वासन दिया कि अमर शहीदों के सम्मान में वह सदैव तत्पर रहेंगे और उनके बलिदान की स्मृति को जीवित रखने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे। इस अवसर पर आदेश राणा, सरपंच परवीन, डॉ. शुभम सलूजा, अर्जुन पंडित, गुरुमुख सिंह, अमीलाल। सहित अनेक लोगों ने वीर शहीदो को नमन किया।
------------------------------------------
श्रीमद भागवत ज्ञानयज्ञ के शुभारंभ से पूर्व शहर में निकाली भव्य कलश यात्रा
रादौर, 12 अगस्त (कुलदीप सैनी) : प्राचीन शिव मंदिर अंधेरिया बाग रादौर में 30वें श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव के उपलक्ष्य में आयोजित होने वाले श्रीमद भागवत ज्ञानयज्ञ का शुभारंभ कलश यात्रा के साथ किया गया। जिसका शुभारंभ नगरपालिका चेयरमैन रजनीश मेहता शालू ने किया। मंहत यमुनागिरी शास्त्री की अगुवाई में पूर्ण विधि विधान से कलश यात्रा का शुभारंभ करवाया गया। कलश यात्रा मुख्य बाजार से होती हुई वापिस मंदिर परिसर पहुंची। मंहत यमुनागिरी शास्त्री व आचार्य इंदू शेखर ने बताया कि 18 अगस्त तक प्रतिदिन सुबह सात से नौ बजे तक देव पूजन का आयोजन होगा। जबकि दोपहर साढ़े तीन बजे से साढ़े 6 बजे तक कथा का आयोजन मंदिर परिसर में होगा। जिसमें कथा व्यास संत श्री सुधीरशरण महाराज अयोध्या धाम श्रीमद भागवत का गुणगान करेगे। मुख्यातिथि रजनीश मेहता ने कहा कि इस प्रकार के धार्मिक आयोजन से समाज में भाईचारे व सौहार्द की भावना बढ़ती है। इसलिए हमें सभी धार्मिक आयोजनों में बढ़ चढ़कर भाग लेना चाहिए। इस मौके पर पंडित कुलदीप वशिष्ठ बब्लू, पार्षद विनीश राणा, श्रीकांत मोंटी, रणजीत सिंह, सुशील बत्तरा, रमेश सैनी, हैप्पी सैनी, तेजपाल सैनी, सतीश गोयल, प्रवीन अग्रवाल इत्यादि मौजूद रहे।
.jpeg)
.jpeg)
