पढ़िए एक मिनट में रादौर की 21 अगस्त की सभी ताजा खबरों का अपडेट एक साथ

Navdesh Times
0

 बाइक रेहड़ी और मोटरसाइकल की भिड़ंत, बाइक सवार घायल 

रादौर, 21 अगस्त (कुलदीप सैनी) : उपमंडल के गांव खजूरी के समीप बाइक रेहड़ी चालक ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में दाखिल करवाया गया। पुलिस ने शिकायत पर आरोपितो के खिलाफ केस दर्ज किया है।
      पुलिस को दी शिकायत में गांव रायपुर निवासी विष्णु ने बताया कि वह अपने दोस्त आशु के साथ जठलाना स्थित प्लाईवुड फैक्ट्री में काम करने के लिए जा रहा था। जब वह गांव खजूरी के समीप पहुंचे तो सामने से एक बाइक रेहड़ी चालक तेज रफ्तार से आया और उनकी बाइक को टक्कर मार दी। जिससे वह सड़क किनारे गिर कर घायल हो गए। आसपास के लोगों ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया।

--------------------------------------------------

चार किसानों के टयूबवैल की मोटरें व अन्य सामान चोरी  
रादौर, 21 अगस्त (कुलदीप सैनी) : गांव खजूरी से चार किसानों के टयूबवैल की मोटरें व अन्य सामान चोरी हो गया। पुलिस ने शिकायत पर केस दर्ज किया है। पुलिस को दी शिकायत में परमाल सिंह निवासी खजूरी ने बताया कि चोरों ने उसके खेत में बने टयूबवैल के कमरे का ताला तोड़कर मोटर तार चोरी कर ली। उन्होने आसपास तलाश की तो पता चला कि उनके पड़ोसी मदन की तीन एचपी की मोटर, विनोद कुमार की पांच एचपी की मोटर, चरण सिंह की तीन एचपी की मोटर व अन्य सामान भी चोरी हुआ है।


--------------------------------------------------

बारिश से प्रभावित परिवारों को हर संभव मदद देगी सरकार - कृषि मंत्री
रादौर, 21 अगस्त (कुलदीप सैनी) : हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्याम सिंह राणा ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार अंत्योदय के सिद्धांत पर पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि समाज की पंक्ति में खड़े अंतिम व्यक्ति तक विकास और कल्याणकारी योजनाएं पहुँचाना ही सरकार का लक्ष्य है। गुरुवार को अपने विधानसभा क्षेत्र के कई गांवों के दौरे के दौरान मंत्री राणा ने हाल ही में हुई भारी बारिश से क्षतिग्रस्त मकानों का निरीक्षण किया और प्रभावित परिवारों को आर्थिक मदद का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि जिन लोगों के घर ढह गए हैं, उन्हें चिंता करने की आवश्यकता नहीं है। सरकार उनके साथ मजबूती से खड़ी है और हर संभव सहायता उपलब्ध कराई जाएगी। मंत्री ने बताया कि मुख्यमंत्री ने स्वयं उन्हें गांवों का दौरा करने, लोगों की शिकायतें सुनने और राहत कार्य सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। इस मौके पर उन्होंने ग्रामीणों को पंडित दीनदयाल उपाध्याय जयंती समारोह में शामिल होने का आमंत्रण दिया।  


--------------------------------------------------

सुभाष गुर्जर चौथी बार बने भारतीय किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष  
रादौर, 21 अगस्त (कुलदीप सैनी) : भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) की एक अहम बैठक में जिले की नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। बैठक की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष रतन मान ने की, जबकि नेकीराम गढ़ी बीरबल, प्रभारी कुरुक्षेत्र, बतौर ऑब्जर्वर मौजूद रहे। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष रतन मान ने कहा कि भारतीय किसान यूनियन में हर तीन साल बाद सर्वसम्मति से चुनाव होता है। उन्होंने स्पष्ट किया कि संगठन में इलेक्शन नहीं बल्कि सिलेक्शन होता है। सभी पदाधिकारियों को बधाई देते हुए उन्होंने कहा कि संगठन को मजबूती, ईमानदारी और पारदर्शिता से आगे बढ़ाया जाए और किसानों की हर समस्या को सख्ती से उठाया जाए। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि अब प्रदेश स्तर पर युवा और महिला संगठन अलग से नहीं बनाए जाएंगे। उन्होंने नई कार्यकारिणी का गठन करते हुए सुभाष गुर्जर को पुन: जिला अध्यक्ष नियुक्त किया। यादविंदर कांबोज जयपुर, राहुल संधाए जिला उपाध्यक्ष, सुभाष शर्मा  जिला प्रभारी, महेंद्र कांबोज चमरोड़ी जिला संरक्षक, नरेश मोहड़ी, स. रविंदर पाल सिंह, स. सुखदेव सिंह टीब्बी  जिला महासचिव,  जगतार रानीपुर, जसविंदर अजीजपुर, धर्मबीर अमलोहा संगठन सचिव, देवेंद्र नेता रुलाखेड़ी, दीपक तेजली, विनोद डांगी जिला सचिव, बिजेंद्र राणा गोलनी जिला कोषाध्यक्ष, स. कुलविंदर सिद्धू जिला प्रचार मंत्री, सुलेमान बहलोलपुर को अल्पसंख्यक जिला अध्यक्ष नियुक्त किया गया। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि जिला कार्यकारिणी के बाद जल्द ही ब्लॉक और मंडल स्तर की कार्यकारिणियां भी गठित की जाएंगी। उन्होंने कहा कि यमुनानगर जिले से पांच किसानों को प्रदेश कार्यकारिणी में शामिल किया जाएगा।  


--------------------------------------------------

अभिभावक सेवा मंच ने उठाई नए स्कूल भवन निर्माण की मांग
रादौर, 21 अगस्त (कुलदीप सैनी) : अभिभावक सेवा मंच रादौर का एक प्रतिनिधिमंडल मंच सदस्य अमित कांबोज के नेतृत्व में खंड शिक्षा अधिकारी डॉ. रमेश कुमार से मिला। प्रतिनिधिमंडल ने राजकीय आदर्श संस्कृति प्राइमरी स्कूल रादौर के नए भवन के निर्माण में हो रही देरी पर चिंता जताई।
मंच के सदस्य अमित कांबोज व त्रिलोचन सिंह तोची ने बताया कि स्कूल की पुरानी इमारत काफी जर्जर है और विभाग इसे कंडम घोषित कर चुका है। नई बिल्डिंग के निर्माण का प्रस्ताव सरकार ने पहले ही मंजूर कर लिया है और विभाग ने एस्टीमेट तैयार कर फाइल उच्चाधिकारियों को भेज दी है। उन्होंने मांग की कि बच्चों की सुरक्षा और पढ़ाई को ध्यान में रखते हुए निर्माण कार्य जल्द शुरू कराया जाए।खंड शिक्षा अधिकारी डॉ. रमेश कुमार ने आश्वासन दिया कि फाइल उच्चाधिकारियों के पास है और अनुमति मिलते ही निर्माण कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा। इस अवसर पर डॉ. बलदेव सैनी, गुरदयाल सैनी, मंगतराम बटला, अशोक गुंबर सहित मंच के अन्य सदस्य मौजूद रहे।


--------------------------------------------------

प्राचीन नगर खेड़ा पर 24 अगस्त को होगा वार्षिक विशाल भंडारे का आयोजन 
रादौर, 21 अगस्त (कुलदीप सैनी) : प्राचीन नगर खेड़ा पर 24 अगस्त को वार्षिक विशाल भंडारे का आयोजन बड़े धूमधाम से किया जाएगा। इस संबंध में जानकारी देते हुए पुजारी प्रवीन नाथ जोगी ने बताया कि नगर वासियों की सुख-समृद्धि और मंगल कामना के लिए हर वर्ष यह परंपरागत भंडारा आयोजित किया जाता है। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम का शुभारंभ सुबह हवन-यज्ञ के साथ होगा। इसके उपरांत विशाल शोभायात्रा निकाली जाएगी, जिसमें गंगा जल से पूरे शहर की परिक्रमा की जाएगी। शोभायात्रा के दौरान भक्तगण धार्मिक उत्साह के साथ शामिल होकर नगर में आस्था और एकता का संदेश देंगे। नगर खेड़ा प्रबंधन समिति ने सभी नगरवासियों से भंडारे में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर आशीर्वाद प्राप्त करने का आह्वान किया है।



 



Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
To Top