देश के बंटवारे के दर्द को कभी भुलाया नहीं जा सकता - कृषि मंत्री राणा
रादौर, 14 अगस्त (कुलदीप सैनी) : हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण, मत्स्य एवं पशुपालन विभाग के मंत्री श्याम सिंह राणा ने रादौर स्थित अपने कार्यालय से फरीदाबाद में आयोजित विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस समारोह के उपलक्ष में जिला से जाने वाली बसों को रवाना किया। कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा ने बताया कि देश के बंटवारे के दर्द को कभी भुलाया नहीं जा सकता। यह दिन हमें भारत के विभाजन के समय हुई हिंसा, पलायन और मानवीय त्रासदी की याद दिलाता है। इस विभीषिका से हमें सबक लेना चाहिए कि ऐसी घटनाएं नहीं होनी चाहिए। हमें आपसी भाईचारे के साथ मिलजुलकर रहना चाहिए। यह दिन लोगों भाईचारे का संदेश देता है और भविष्य में इस तरह की त्रासदी को रोकने के लिए प्रेरित करता है। इस मौके पर भाजपा के वरिष्ठ नेता नेपाल सिंह सहित भाजपा कार्यकर्ताओं सहित विभिन्न गांवों से आए गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित रहें।
------------------------------------
महाराज अग्रसेन पब्लिक स्कूल में धूमधाम से मनाया गया जन्माष्टमी पर्व
रादौर, 14 अगस्त (कुलदीप सैनी) : महाराज अग्रसेन सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल गुमथला राव में जन्माष्टमी पर्व धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर प्री नर्सरी से कक्षा चौथी तक के सभी बच्चों ने राधा कृष्ण का स्वरूप धारण कर सांस्कृतिक प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में बच्चों द्वारा श्री कृष्ण जन्मोत्सव की सुंदर सुंदर झांकियां झांकी निकालने के साथ-साथ मटकी फोड़ने का भी कार्यक्रम किया गया। कार्यक्रम नाजुक अग्रवाल की देखरेख में किया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. सुदेश बंसल ने कहा कि ऐसे सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन करने से बच्चों का मनोबल बढ़ता है हमें ऐसे कार्यक्रम विद्यालय में करवाते रहना चाहिए। मौके पर रोहित अग्रवाल, सुरेंद्र सिंगला, विशा कंबोज,खुशबू मेहता, निशा सलूजा, रजनीश, काजल, अंबिका, सुषमा, मनीषा, किरण, सोनू, नीलम, मोनिका ,अभिषेक, सोनिया और अरुण आदि अध्यापक मौजूद रहे।
----------------------------------------
स्वतंत्रता दिवस को लेकर एसडीएम की अगुवाई में निकाली गई तिरंगा यात्रा
रादौर, 14 अगस्त (कुलदीप सैनी) : स्वतंत्रता दिवस को लेकर आज रादौर उपमंडल कार्यालय से एक तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया। यात्रा को एसडीएम रादौर नरेंद्र कुमार ने तिरंगा लहरा कर रवाना किया। तिरंगा यात्रा एसके रोड व शहर के मुख्य बाजारों से गुजरती हुई नगरपालिका रादौर के पास सम्पन्न हुई। इस बारे जानकारी देते हुए एसडीएम नरेन्द्र कुमार ने बताया कि सरकार के दिशा निर्देश अनुसार आज स्वतंत्रता दिवस से एक दिन पहले तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया। उन्होंने बताया कि तिरंगा यात्रा में शहर के विभिन्न सरकारी व निजी स्कूलों, कॉलेजों के विद्यार्थियों के अलावा कई सरकारी विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों ने भाग लिया। उन्होंने कहा कि तिरंगा यात्रा का मकसद लोगों में देशभक्ति की भावना को और अधिक मजबूत करना चाहते है, क्योकिं तिरंगा ही देश की आन बान और शान है।
-----------------------------------
डीएवी पब्लिक स्कूल में धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस
रादौर, 14 अगस्त (कुलदीप सैनी) : डीएवी पब्लिक स्कूल में स्वतंत्रता दिवस बड़े हर्षोल्लास और देशभक्ति की उमंग के साथ मनाया गया। छात्र-छात्राओं ने पहलगाम, पुलवामा और कारगिल युद्ध के शौर्य को समर्पित गीत, कविताएं, भाषण और लघु नाटिकाएं प्रस्तुत कर वीर जवानों व शहीदों को नमन किया। कक्षा 6 से 8 तक के विद्यार्थियों ने स्लोगन राइटिंग व पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिताओं में बढ़-चढ़कर भाग लिया। प्रधानाचार्य रमन कुमार शर्मा ने शहीद भगत सिंह, रानी लक्ष्मीबाई व उधम सिंह के बलिदानों का स्मरण करते हुए विद्यार्थियों को अनुशासन, शिक्षा और चरित्र निर्माण का संदेश दिया। पूरे विद्यालय प्रांगण में तिरंगे के रंग और देशभक्ति के गीतों की गूंज छाई रही।
-------------------------------------
मून स्टार प्री स्कूल में धूमधाम से मनाया स्वतंत्रता दिवस व जन्माष्टमी उत्सव
रादौर, 14 अगस्त (कुलदीप सैनी) : मून स्टार प्री स्कूल में स्वतंत्रता दिवस व श्री कृष्ण जन्माष्टमी का उत्सव बड़े उत्साह के साथ मनाया गया। बच्चों ने रंग-बिरंगी पोशाक पहनकर तिरंगा यात्रा निकाली और देशभक्ति की कविताएं सुनाईं। जन्माष्टमी पर राधा-कृष्ण वेशभूषा में सजे बच्चों ने भजन-गीतों पर नृत्य प्रस्तुत किया। मुख्य अध्यापिका रसमीन कौर व कोऑर्डिनेटर रितु देवी ने त्योहारों की बधाई देते हुए लड्डू का प्रसाद वितरित किया। इस मौके पर स्टाफ सदस्यों ने श्री कृष्ण आरती कर बच्चों को राष्ट्रीय व धार्मिक त्योहारों का महत्व समझाया। कार्यक्रम में नेहा, सिमरन, सोनिया, नीतू, अनु, शिवानी, निशा, दीपिका, रानी, मीनू, सचिन व कृष्ण सहित पूरे स्टाफ का योगदान सराहनीय रहा।
-----------------------------------------
जीआरआईपी में बी.फार्मा 2025 बैच को दी गई भावुक विदाई
रादौर, 14 अगस्त (कुलदीप सैनी) : ग्लोबल रिसर्च इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी में बी.फार्मा 2025 बैच को रंगारंग कार्यक्रमों के साथ भावुक विदाई दी गई। नृत्य प्रस्तुतियों और खेलों ने माहौल को उल्लास से भर दिया। मिस्टर फेयरवेल का खिताब राहुल कुमार, मिस फेयरवेल का खिताब आरज़ू और मिस्टर ईव का खिताब सूरज भाटिया ने जीता। कार्यक्रम में अनिकेत और इंद्रदेव को एनआईपीईआर व जीपीएटी परीक्षाओं में सफलता के लिए सम्मानित किया गया। प्राचार्य डॉ. अश्वनी कुमार ने स्नातकों को बधाई देते हुए मेहनत, लगन और उपलब्धियों की सराहना की तथा आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।
----------------------------------------------
जेएमआईटी में मन पर नियंत्रण की कला विषय पर सेमिनार आयोजित
रादौर, 14 अगस्त (कुलदीप सैनी) : जेएमआईटी के सभागार में छात्रों के लिए मन पर नियंत्रण की कला विषय पर सेमिनार आयोजित किया गया, जिसमें प्रथम वर्ष अभियांत्रिकी के 400 विद्यार्थियों ने भाग लिया। राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान रुड़की के पूर्व छात्र संजय सिंह ने जीवन कौशल, तनाव प्रबंधन और मानसिक स्वास्थ्य रणनीतियों पर सुझाव देते हुए आशावादी दृष्टिकोण अपनाने पर जोर दिया। निदेशक डॉ. संजीव कुमार गर्ग ने जीवन शैली में सकारात्मक बदलाव लाने की आवश्यकता बताई। कार्यक्रम में डॉ. एल.एस. रीन, डॉ. वंदना, डॉ. विकास भारद्वाज और प्रशांत त्यागी भी मौजूद रहे।