एक मिनट में पढ़िए रादौर की सभी खबरें एक साथ, गोगामेड़ी मेले को लेकर प्रशासन की क्या है तैयारी, स्वतंत्रता दिवस को लेकर पुलिस अलर्ट, सहित अन्य खबरे

Navdesh Times
0

 स्वतंत्रता दिवस को लेकर पुलिस अलर्ट, प्रतिष्ठानों पर की विशेष चेकिंग

रादौर, 13 अगस्त (कुलदीप सैनी) : स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता बनाने के लिए पुलिस विभाग अलर्ट है। आज गुप्तचर विभाग के एएसआई राजेंद्र सैनी और थाना रादौर के एसए राजिंदर कुमार ने शहर के विभिन्न प्रतिष्ठानों का दौरा कर संचालकों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।  इस दौरान उन्होंने काम्बोज धर्मशाला, बस अड्डा रादौर सहित कई प्रतिष्ठानों पर विशेष चेकिंग की। पुलिस अधिकारियों ने मालिकों और मैनेजरों को हिदायत दी कि यदि कोई भी संदिग्ध व्यक्ति नजर आए, तो उसकी सूचना तुरंत थाना रादौर या डायल 112 पर दें। उन्होंने बताया कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सुरक्षा व्यवस्था में कोई ढील नहीं दी जाएगी और संवेदनशील स्थानों पर लगातार निगरानी रखी जाएगी।

---------------------------------------------------

जाहरवीर गोगामेड़ी मेले को लेकर चेयरमैन ने की नपा अधिकारीयों के साथ बैठक 


रादौर, 13 अगस्त (कुलदीप सैनी) : जाहरवीर गोगामेड़ी पर 6 सितम्बर को आयोजित होने वाले आठ दिवसीय ऐतिहासिक वार्षिक मेले को लेकर नगरपालिका द्वारा तैयारियां की जा रही है। बुधवार को नगरपालिका चेयरमैन रजनीश मेहता ने मेले को भव्य रूप से मनाने के लिए नगरपालिका अधिकारीयों के साथ बैठक कर चर्चा की। इस मौके पर चेयरमैन रजनीश मेहता ने बताया कि मेले की व्यवस्थाओं को लेकर आज अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने बताया कि बैठक में मेले की सजावट, सफाई व्यवस्था, पेयजल, आपातकालीन स्थिति सहित अन्य मुद्दों को लेकर अधिकारियों से चर्चा की। वहीं उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष मेले में दंगल का आयोजन नहीं किया गया था, लेकिन इस बार कुश्ती दंगल का आयोजन किया जाएगा। इस मौके पर नगरपालिका सचिव सुरेंद्र मलिक, एमई संदीप शर्मा, सफाई निरीक्षक सुमित बैंस सहित अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।  

किसान के टयूबवैल के कमरे में सेंधमारी कर सामान चोरी, केस दर्ज 

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
To Top