स्वतंत्रता दिवस को लेकर पुलिस अलर्ट, प्रतिष्ठानों पर की विशेष चेकिंग
रादौर, 13 अगस्त (कुलदीप सैनी) : स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता बनाने के लिए पुलिस विभाग अलर्ट है। आज गुप्तचर विभाग के एएसआई राजेंद्र सैनी और थाना रादौर के एसए राजिंदर कुमार ने शहर के विभिन्न प्रतिष्ठानों का दौरा कर संचालकों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने काम्बोज धर्मशाला, बस अड्डा रादौर सहित कई प्रतिष्ठानों पर विशेष चेकिंग की। पुलिस अधिकारियों ने मालिकों और मैनेजरों को हिदायत दी कि यदि कोई भी संदिग्ध व्यक्ति नजर आए, तो उसकी सूचना तुरंत थाना रादौर या डायल 112 पर दें। उन्होंने बताया कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सुरक्षा व्यवस्था में कोई ढील नहीं दी जाएगी और संवेदनशील स्थानों पर लगातार निगरानी रखी जाएगी।
---------------------------------------------------
जाहरवीर गोगामेड़ी मेले को लेकर चेयरमैन ने की नपा अधिकारीयों के साथ बैठक
रादौर, 13 अगस्त (कुलदीप सैनी) : जाहरवीर गोगामेड़ी पर 6 सितम्बर को आयोजित होने वाले आठ दिवसीय ऐतिहासिक वार्षिक मेले को लेकर नगरपालिका द्वारा तैयारियां की जा रही है। बुधवार को नगरपालिका चेयरमैन रजनीश मेहता ने मेले को भव्य रूप से मनाने के लिए नगरपालिका अधिकारीयों के साथ बैठक कर चर्चा की। इस मौके पर चेयरमैन रजनीश मेहता ने बताया कि मेले की व्यवस्थाओं को लेकर आज अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने बताया कि बैठक में मेले की सजावट, सफाई व्यवस्था, पेयजल, आपातकालीन स्थिति सहित अन्य मुद्दों को लेकर अधिकारियों से चर्चा की। वहीं उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष मेले में दंगल का आयोजन नहीं किया गया था, लेकिन इस बार कुश्ती दंगल का आयोजन किया जाएगा। इस मौके पर नगरपालिका सचिव सुरेंद्र मलिक, एमई संदीप शर्मा, सफाई निरीक्षक सुमित बैंस सहित अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।
किसान के टयूबवैल के कमरे में सेंधमारी कर सामान चोरी, केस दर्ज
रादौर, 13 अगस्त (कुलदीप सैनी) : उपमंडल गांव घिलौर में एक किसान के टयूबवैल पर सेंध लगाते हुए चोरों ने इंजन, मोटर व खाद के कट्टो सहित हजारों का अन्य सामान चोरी कर लिया। चोरी का आरोप किसान ने गांव के ही युवक पर लगाया है। पुलिस ने शिकायत पर आरोपित के खिलाफ केस दर्ज किया है। पुलिस को दी शिकायत में गांव घिलौर निवासी मनजीत सिंह ने बताया कि खेत में बने टयूबवैल के कमरे का किसी अज्ञात व्यक्ति ने ताला तोड़कर वहां रखा इंजन, पानी का पंप, ड्राइवरी पाइप, सबमर्सिबल की मोटर, तार, मोटर पंप व दो यूरिया खाद के कट्टे चुरा लिए। जब मैने व मेरे भाई ने चोरी की छानबीन शुरू की तो पता चला कि यह सामान नरेंद्र उर्फ मंगु राणा ने अपने साथियों के साथ मिलकर चुराया है। जिसने पंचायत में भी चोरी की बात स्वीकार की है।
------------------------------------------
एमएलएन स्कूल में विश्व अंगदान दिवस पर हुआ जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
एमएलएन स्कूल में विश्व अंगदान दिवस पर हुआ जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
रादौर, 13 अगस्त (कुलदीप सैनी) : एम.एल.एन. सीनियर सैकेंडरी स्कूल में बुधवार को विश्व अंगदान दिवस मनाया गया। जिसका उद्देश्य अंग एवं ऊतक दान की अत्यंत आवश्यक जरूरत के प्रति जागरूकता फैलाना था। इस दिन के महत्व को उजागर करने के लिए स्कूल में संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें कक्षा 12वीं के विज्ञान के छात्र कृष्ण ने विश्व अंगदान दिवस पर प्रस्तुति दी और बताया कि यह किसी व्यक्ति द्वारा किया जाने वाला सबसे निस्वार्थ और प्रभावशाली योगदानों में से एक है। उन्होंने यह भी कहा कि अंगदान, अंग विफलता से पीड़ित लोगों को 'जीवन का उपहार देने का एक सशक्त तरीका है। इस दिवस का मुख्य उद्देश्य लोगों को अंगदान की प्रक्रिया के बारे में शिक्षित करना, भ्रांतियों को दूर करना और अधिक से अधिक लोगों को दाता के रूप में पंजीकरण करने के लिए प्रेरित करना है। संगोष्ठी सुश्री प्रियंका वीरदी और सुश्री मिताशी के मार्गदर्शन में आयोजित की गई। प्राचार्य प्रमोद ग्रोवर ने छात्रों और शिक्षकों के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि विद्यार्थियों को समय समय पर ऐसी सार्थक प्रस्तुतियों के लिए आगे आना चाहिए। इस प्रकार के आयोजनों से छात्रों के ज्ञान में बढ़ोतरी होती है। मौके पर स्कूल के सभी स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।
-----------------------------------------
उपमंडल स्वतंत्रता दिवस समारोह को लेकर फुल ड्रेस रिहर्सल का हुआ आयोजन
रादौर, 13 अगस्त (कुलदीप सैनी) : उपमंडल स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों के मद्देनजर अनाज मंडी रादौर में बुधवार को फुल ड्रेस फाइनल रिहर्सल का आयोजन किया गया। इस मौके पर एसडीएम नरेंद्र सिंह ने ध्वजारोहण कर तिरंगे को सलामी दी। समारोह में मंच का संचालन डॉ. सुदेश बंसल ने किया। समारोह में स्थानीय विद्यालयों के विद्यार्थियों ने देशभक्ति गीत, नृत्य और नाटक प्रस्तुत किए।
इस अवसर पर बच्चों द्वारा प्रस्तुत किया गया देशभक्ति नृत्य विशेष आकर्षण का केंद्र रहा, जिसमें उन्होंने स्वतंत्रता सेनानियों के जीवन और बलिदान को मंच पर जीवंत किया। इस मौके पर एसडीएम नरेंद्र सिंह ने अधिकारियों व स्कूल के प्राध्यापकों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए और कहा कि स्वतंत्रता दिवस समारोह भव्य बनाने के लिए सभी प्रकार की तैयारियां पूर्ण कर लें।
इस अवसर पर डीएसपी आशीष चौधरी, तहसीलदार अशोक कुमार, खण्ड शिक्षा अधिकारी डॉ. रमेश कुमार, प्रिंसिपल सुभाष चंद, प्राध्यापक राकेश पांचाल, पवन कुमार, देवेन्द्र कुमार, बलविंदर कुमार, रोहित कुमार, जयपाल सहित विभिन्न स्कूल से आए हुए बच्चे व गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
-------------------------------------------
महाराजा अग्रसेन सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल में धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस
रादौर, 13 अगस्त (कुलदीप सैनी) : महाराजा अग्रसेन सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल गुमथला राव में स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में विभिन्न सांस्कृतिक और देशभक्ति कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में कक्षा प्री-नर्सरी से चौथी तक के बच्चों ने देशभक्ति गीतों सहित सुंदर-सुंदर सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं। कक्षा पांचवीं से बारहवीं तक के विद्यार्थियों ने पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में भाग लिया। इसके साथ ही विद्यालय के सभी बच्चों ने देशभक्ति नारों के साथ तिरंगा यात्रा निकाली, जिसने पूरे वातावरण को देशभक्ति से सराबोर कर दिया। कार्यक्रम का संचालन व देखरेख नाजुक अग्रवाल द्वारा की गई। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. सुदेश बंसल ने कहा कि ऐसी गतिविधियां बच्चों के मानसिक विकास के लिए बेहद आवश्यक हैं और विद्यालय में समय-समय पर आयोजित की जानी चाहिए। मौके पर सुरेंद्र सिंगला, विशा कंबोज, खुशबू मेहता, निशा सलूजा, मीना, मोनिका, रजनीश, सोनी, सोनू, नीलम, सोनिया और अरुण सहित अन्य स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।
--------------------------------------------------
एमएलएन कॉलेज में नशा मुक्त भारत अभियान के तहत शपथ समारोह आयोजित
रादौर, 13 अगस्त (कुलदीप सैनी) : मुकंद लाल नेशनल कॉलेज में आज रेड रिबन क्लब और रेड क्रॉस सेल के संयुक्त तत्वावधान में नशा मुक्त भारत अभियान के तहत शपथ समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर लगभग 200 विद्यार्थियों ने भाग लेते हुए यह संकल्प लिया कि वे स्वयं, अपने परिवार और साथियों को नशे से दूर रखेंगे तथा एक सशक्त भारत के निर्माण में योगदान देंगे। रेड क्रॉस सेल के कन्वीनर प्रो. आशीष भल्ला ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि नशा इंसान को दीमक की तरह खत्म कर देता है। कोई भी देश तभी समृद्ध हो सकता है, जब उसका हर युवा स्वस्थ और नशामुक्त हो। कार्यक्रम को सफल बनाने में राजनीतिक शास्त्र विभाग के प्रो. नवीन भारद्वाज की अहम भूमिका रही। कॉलेज की प्राचार्य डॉ. माला शर्मा ने नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत विद्यार्थियों को हेल्पलाइन नंबर की जानकारी देते हुए बताया कि यदि कोई व्यक्ति नशे से छुटकारा पाना चाहता है, तो इस हेल्पलाइन के माध्यम से सहायता प्राप्त कर सकता है। इस अवसर पर डॉ. महेंद्र सिंह, डॉ. ऋचा सीकरी, प्रो. पूजा वर्मा, प्रो. बंटी, प्रो. सिमरन और प्रो. जयचंद सहित कॉलेज स्टाफ के अन्य सदस्य उपस्थित रहे।
रादौर, 13 अगस्त (कुलदीप सैनी) : मुकंद लाल नेशनल कॉलेज में आज रेड रिबन क्लब और रेड क्रॉस सेल के संयुक्त तत्वावधान में नशा मुक्त भारत अभियान के तहत शपथ समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर लगभग 200 विद्यार्थियों ने भाग लेते हुए यह संकल्प लिया कि वे स्वयं, अपने परिवार और साथियों को नशे से दूर रखेंगे तथा एक सशक्त भारत के निर्माण में योगदान देंगे। रेड क्रॉस सेल के कन्वीनर प्रो. आशीष भल्ला ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि नशा इंसान को दीमक की तरह खत्म कर देता है। कोई भी देश तभी समृद्ध हो सकता है, जब उसका हर युवा स्वस्थ और नशामुक्त हो। कार्यक्रम को सफल बनाने में राजनीतिक शास्त्र विभाग के प्रो. नवीन भारद्वाज की अहम भूमिका रही। कॉलेज की प्राचार्य डॉ. माला शर्मा ने नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत विद्यार्थियों को हेल्पलाइन नंबर की जानकारी देते हुए बताया कि यदि कोई व्यक्ति नशे से छुटकारा पाना चाहता है, तो इस हेल्पलाइन के माध्यम से सहायता प्राप्त कर सकता है। इस अवसर पर डॉ. महेंद्र सिंह, डॉ. ऋचा सीकरी, प्रो. पूजा वर्मा, प्रो. बंटी, प्रो. सिमरन और प्रो. जयचंद सहित कॉलेज स्टाफ के अन्य सदस्य उपस्थित रहे।