पांच बदमाशों को लूट की योजना बनाते हुए किया गिरफ्तार
यमुनानगर, 13 अगस्त (नवदेश टाइम्स) : पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस अधीक्षक कमलदीप गोयल ने जिला पुलिस को अपराध व अपराधियों पर नकेल कसने के सख्त निर्देश दिए हुए हैं। इन्हीं निर्देशों के तहत कार्यवाही करते हुए अपराध शाखा - 2 की टीम ने जमानत पर जेल से बाहर आए पांच बदमाशों को लूट की योजना बनाते हुए गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपियों को पकड़ने के बाद जब तलाश से ली गई तो उनके पास से दो अवैध देसी कट्टे, दो जिंदा कारतूस व बैटरी और रस्सी लोहे भी बरामद हुई। आरोपियों को कोर्ट में पेश कर तीन को न्यायिक हिरासत वा दो आरोपियों को दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।
इंचार्ज राजेश कुमार ने बताया कि उनकी टीम को गुप्त सूचना मिली कि इंडस्ट्री एरिया मानकपुर जगाधरी में पांच युवक लूट की योजना की फिराक में छुप कर बैठे हुए। इस सूचना के आधार पर उप निरीक्षक सतीश कुमार, एएसआई योगेश कुमार, रमेश कुमार, जसपाल, राजीव कुमार की टीम का गठन किया। टीम ने मौके पर जाकर वहां घूम रहे पांचो बदमाशों को गिरफ्तार किया। जिनकी पहचान गांव लापरा निवासी महफूज पुत्र इरफान, अकरम पुत्र मोमिन गांव मानकपूर वासी शोएब पुत्र मतलुब, अंकित पुत्र धर्मपाल व गांव फकीर माजरा निवासी नसीम पुत्र असगर के नाम से हुई। आरोपियों की जब तलाशी ली गई तो आरोपी अकरम पुत्र मोमिन के पास से एक अवैध देसी कट्टा एक जिंदा कारतूस, आरोपी नसीम पुत्र असगर के पास एक अवैध देसी कट्टा एक जिंदा कारतूस, आरोपी अंकित की जेब से एक रस्सी व शोएब की जेब से एक टॉर्च बरामद हुई। इसके अलावा मौके से आरोपियों की एक बाइक भी बरामद हुई। जिस पर बदमाश लूट करने आये थे। आरोपियों के खिलाफ लूट की योजना, आर्म्स एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर कोर्ट में पेश किया। जहां से आरोपी महफूज, अंकित और शोएब को न्यायिक हिरासत में भेज दिया। आरोपी अकरम व नसीम को कोर्ट में पेश कर दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। इंचार्ज ने बताया कि सभी आरोपियों पर पहले भी शस्त्र अधिनियम व चोरी के काफी मुकदमे दर्ज हैं जो न्यायालय में विचाराधीन है। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।
--------------------------------------------------
घर में घुसकर फायरिंग करने के मामले में एक और आरोपी गिरफ्तार
यमुनानगर, 13 अगस्त (नवदेश टाइम्स) : पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस अधीक्षक कमलदीप गोयल ने जिला पुलिस को अपराध व अपराधियों पर नकेल कसने के सख्त निर्देश दिए हुए हैं। इन्हीं निर्देशों के तहत कार्यवाही करते हुए अपराध शाखा - 2 की टीम ने दुर्गा गार्डन निवासी अमित उर्फ बाबू के मकान में घुसकर फायरिंग करने के मामले में एक और आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल किया। आरोपी को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया। इस मामले में चार आरोपी पहले ही गिरफ्तार हो चुके हैं।
इंचार्ज राकेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि दिनांक 27 फरवरी की रात को जगाधरी के दुर्गा गार्डन निवासी अमित उर्फ बाबू के मकान में घुसकर युवकों ने फायरिंग की। जिसमें अमित व उसकी मां मीना को गोली लगी थी। इस मामले में एक सीसीटीवी भी पुलिस के हाथ लगी। जिसमें आरोपी मकान में घुसकर फायरिंग करते दिख रहे हैं। इसके आधार पर जांच करते हुए टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर गांव रतनपुरा निवासी अभिषेक उर्फ पहाड़ी पुत्र रविंदर सिंह को गिरफ्तार किया है। आरोपी को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया। इस मामले में चार आरोपी पहले ही गिरफ्तार हो चुके हैं।
--------------------------------------------
थाना साइबर अपराध टीम ने ने साइबर अपराध बारे छात्र/छात्राओ को किया जागरूक
यमुनानगर, 13 अगस्त (नवदेश टाइम्स) : पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस अधीक्षक कमलदीप गोयल के आदेशानुसार जिला पुलिस द्धारा आमजन को जागरूक करने के लिये अभियान चलाए जा रहे हैं। जिला पुलिस द्बारा अभियानों के माध्यम से स्कूल/कॉलेज के छात्र/छात्राओं को साईबर अपराध जैसे विषयो पर जागरुक किया जा रहा है। दिनांक 13 अगस्त को साइबर थाना पुलिस टीम ने राजकीय मॉडल स्कूल कुरुक्षेत्र मे छात्र/ छात्राओं को जागरूकता का पाठ पढाया।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि बुधवार को थाना साइबर अपराध के एएसआई बलदेव सिंह व उनकी टीम ने दयाल पब्लिक स्कूल जगाधरी में मुख्य वक्ता के रुप मे शिरकत की। एएसआई बलदेव सिंह ने छात्र/छात्राओ को सम्बोधित करते हुए कहा कि साईबर ठगों के निशाने पर हर वह आदमी है, जो किसी भी डिजिटल माध्यम से जुड़ा है। फिर चाहे वह इंटरनेट मीडिया हो या फिर इंटरनेट बैंकिंग। बदलते वक्त के साथ साईबर ठगों ने अपने पैंतरे भी बदले हैं। साईबर ठग इंटरनेट मीडिया के जरिए लोगों के पास किसी कभी एप्लीकेशन के माध्यम से फ्रैंड रिक्वेस्ट भेजते हैं, कभी पेंसन स्कीम का लालच देते हैं, कभी फर्जी लोन एप्प के माध्यम से, कभी बिना आर्डर का पार्सल भेजकर तो कभी कॉल फॉरवर्डिंग करके और कभी किसी व्यक्ति की ई-मैल, व्यटसअप, फेसबुक आईडी को हैक करके शातिर उनको साईबर ठगी का शिकार बनाने से नहीं चुकते। इन सब तरीको से वो व्यक्ति की फोटो/बैंक खातों से संबंधी जानकारी जुटा लेते हैं। उसके बाद उनकों अपने जाल में फंसाकर उनके खाते में जमा पूंजी को खाली कर देते हैं। ऐसे में आमजन को इस बात का ख्याल रखना चाहिए कि वह अपने इंटरनेट मीडिया अकाउंट व बैंकिंग एप्स को सुरक्षित लॉक करके रखें। उन्होंने कहा कि साइबर जालसाजी से बचने का सबसे बेहतर तरीका है उसके बारे में जागरूक होना। अगर फ्राड हो जाये तो नैशनल साइबर हैल्पलाइन नम्बर 1930 पर कॉल करें। अगर समय रहते साइबर हैल्पलाइन पर शिकायत की जाए तो आपका पैसा सुरक्षित वापिस आ सकता है।
-----------------------------------------------------
नशे के खिलाफ सभी एकजुट होकर लें संकल्प - पुलिस अधीक्षक कमलदीप गोयल
यमुनानगर, 13 अगस्त (नवदेश टाइम्स) : नशा मुक्ति अभियान टीम ने जिला के विभिन्न गांव में जाकर नशा मुक्त अभियान के तहत आमजन को जागरूक किया गया। पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस अधीक्षक कमलदीप गोयल के निर्देशानुसार ड्रग फ्री अभियान के अंतर्गत जिला भर में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे जागरूकता अभियान के तहत नशा मुक्ति अभियान टीम ने प्रभारी निरीक्षक अनंत राम द्वारा जिला के विभिन्न गांव में पंहुचकर युवा,छात्रों, ग्रामीणों को नशे के खिलाफ जागरूक किया। प्रभारी निरीक्षक अनंत राम ने जागरूकता कार्यक्रम में मौजूद सभी से आवाहन किया अपने बच्चो को शिक्षा तथा खेल गतिविधियों में आगे बढने के लिए प्रेरित करें। जिला पुलिस की और से नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में सभी ग्राम पंचायतें व सामाजिक संस्थाए अपनी अग्रणी भूमिका निभाएं ताकि समाज को पूरी तरह से नशा मुक्त व अपराध मुक्त किया जा सके। उन्होंने जिला की अन्य ग्राम पंचायतों से भी आह्वान करते हुए कहा कि वे भी नशा मुक्त गांवों को अपना रोल मॉडल मानकर नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में अहम भूमिका निभाकर अपने गांवों तथा आसपास के इलाकों को नशा मुक्त करने में पुलिस प्रशासन का पूर्ण सहयोग करें।
उन्होंने बताया कि पुलिस अधीक्षक कमलदीप गोयल के नेतृत्व में जिला पुलिस अपने स्तर पर नशे के खिलाफ जोरदार अभियान चलाए हुए हैं, जिसके तहत नशा तस्करों पर शिकंजा कसा जा रहा है। उन्होंने कहा कि एडिशनल एसपी अमरिंदर सिंह के नेतृत्व में नशा मुक्ति टीम का गठन किया गया है जो निरंतर डोर टू डोर आमजन तथा युवाओं को विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से नशे के खिलाफ जागरूक कर रही है।