लू.ट की योजना बनाते हुए पांच बदमाशों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Navdesh Times
0

 पांच बदमाशों को लूट की योजना बनाते हुए किया गिरफ्तार   


यमुनानगर, 13 अगस्त (नवदेश टाइम्स) : पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस अधीक्षक कमलदीप गोयल ने जिला पुलिस को अपराध व अपराधियों पर नकेल कसने के सख्त निर्देश दिए हुए हैं। इन्हीं निर्देशों के तहत कार्यवाही करते हुए अपराध शाखा - 2 की टीम ने जमानत पर जेल से बाहर आए पांच बदमाशों को लूट की योजना बनाते हुए गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपियों को पकड़ने के बाद जब तलाश से ली गई तो उनके पास से दो अवैध देसी कट्टे, दो जिंदा कारतूस व बैटरी और रस्सी लोहे भी बरामद हुई। आरोपियों को कोर्ट में पेश कर तीन को न्यायिक हिरासत वा दो आरोपियों को दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। 

                 इंचार्ज राजेश कुमार ने बताया कि उनकी टीम को गुप्त सूचना मिली कि इंडस्ट्री एरिया मानकपुर जगाधरी में पांच युवक लूट की योजना की फिराक में छुप कर बैठे हुए। इस सूचना के आधार पर उप निरीक्षक सतीश कुमार, एएसआई योगेश कुमार, रमेश कुमार, जसपाल, राजीव कुमार की टीम का गठन किया। टीम ने मौके पर जाकर वहां घूम रहे पांचो बदमाशों को गिरफ्तार किया। जिनकी पहचान गांव लापरा निवासी महफूज पुत्र इरफान, अकरम पुत्र मोमिन गांव मानकपूर वासी शोएब पुत्र मतलुब, अंकित पुत्र धर्मपाल व गांव फकीर माजरा निवासी नसीम पुत्र असगर के नाम से हुई। आरोपियों की जब तलाशी ली गई तो आरोपी अकरम पुत्र मोमिन के पास से एक अवैध देसी कट्टा एक जिंदा कारतूस, आरोपी नसीम पुत्र असगर के पास एक अवैध देसी कट्टा एक जिंदा कारतूस, आरोपी अंकित की जेब से एक रस्सी व शोएब की जेब से एक टॉर्च बरामद हुई। इसके अलावा मौके से आरोपियों की एक बाइक भी बरामद हुई। जिस पर बदमाश लूट करने आये थे। आरोपियों के खिलाफ लूट की योजना, आर्म्स एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर कोर्ट में पेश किया। जहां से आरोपी महफूज, अंकित और शोएब को न्यायिक हिरासत में भेज दिया। आरोपी अकरम व नसीम को कोर्ट में पेश कर दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। इंचार्ज ने बताया कि सभी आरोपियों पर पहले भी शस्त्र अधिनियम व चोरी के काफी मुकदमे दर्ज हैं जो न्यायालय में विचाराधीन है। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है। 


--------------------------------------------------

घर में घुसकर फायरिंग करने के मामले में एक और आरोपी गिरफ्तार 


यमुनानगर, 13 अगस्त (नवदेश टाइम्स) : पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस अधीक्षक कमलदीप गोयल ने जिला पुलिस को अपराध व अपराधियों पर नकेल कसने के सख्त निर्देश दिए हुए हैं। इन्हीं निर्देशों के तहत कार्यवाही करते हुए अपराध शाखा - 2 की टीम ने दुर्गा गार्डन निवासी अमित उर्फ बाबू के मकान में घुसकर फायरिंग करने के मामले में एक और आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल किया। आरोपी को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया। इस मामले में चार आरोपी पहले ही गिरफ्तार हो चुके हैं। 

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
To Top