रादौर - बरसाती नाले से बरामद हुआ लापता युवक का श.व, सहित पढ़िए अन्य बड़ी खबरें एक साथ

Navdesh Times
0
बरसाती नाले से बरामद हुआ गांव पलाका के लापता युवक का शव

रादौर, 18 अगस्त (कुलदीप सैनी) : गांव पलाका से दो दिन पूर्व लापता हुआ युवक हेमंत का शव गांव के पास स्थित बरसाती नाले से मिला। जानकारी के अनुसार, सुबह ग्रामीणों ने नाले में शव पड़ा होने की सूचना सरपंच को दी। इसके बाद गोताखोर पहलवान अमर सिंह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और सर्च अभियान चलाकर शव को बाहर निकाला। शव की पहचान गांव पलाका निवासी हेमंत कुमार के रूप में हुई। गांव के रुपेश कुमार ने बताया कि हेमंत 16 अगस्त की शाम को किसी काम से घर से निकला था, लेकिन देर रात तक लौटकर नहीं आया। परिजनों ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट पुलिस थाने में दर्ज कराई थी। आज सुबह नाले में शव मिलने की खबर से गांव में शोक की लहर दौड़ गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। 

---------------------------------------------------

आटा चक्की से गेहूं चोरी के आरोप में युवक पर केस
रादौर, 18 अगस्त (कुलदीप सैनी) : उपमंडल के गांव गुमथला में स्थित आटा चक्की से गेहूं चोरी हो गई। गेहूं चोरी का आरोप गांव के ही युवक पर लगे है। जिसे लेकर आटा चक्की मालिक ने शिकायत पुलिस को दी है। पुलिस ने शिकायत पर गुमथला निवासी शिव कुमार के खिलाफ केस दर्ज किया है। पुलिस को दी शिकायत में संजू ने बताया कि वह गांव में आटा चक्की चलाता है। 14 अगस्त को गांव का बलविंदर आटा पिसवाने के लिए चक्की पर करीब 44 किलो गेहूं रखकर चला गया। दोपहर करीब ढाई बजे जब वह किसी काम से रादौर चला गया। तभी गांव जा शिव कुमार चक्की पर आया और गेहूं का कट्टा उठा ले गया। मेरी पत्नी ने उसे आवाज लगाई, लेकिन वह नहीं रूका। शिव कुमार ने चोरी की गेहूं नाचरौन गांव निवासी विक्की के पास बेच दी। मामले को लेकर गांव में पंचायत हुई। पंचायत में शिव कुमार ने चोरी की वारदात कबूल की। शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

---------------------------------------------------

 लावारिस कुत्तों और बंदरों का आतंक, रोजाना एक दर्जन से अधिक लोग बन रहे शिकार

रादौर, 18 अगस्त (कुलदीप सैनी) : शहर व ग्रामीण क्षेत्र में लावारिस कुत्तों और बंदरों के काटने के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। रादौर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से मिली जानकारी के अनुसार, अस्पताल में प्रतिदिन 15 डॉग और मंकी बाइट के मामले दर्ज हो रहे हैं।

           सीएचसी रादौर के एसएमओ डॉ. विजय परमार ने बताया कि अस्पताल में रोजाना 12 से 15 लोग कुत्तों के काटने के शिकार होकर इलाज के लिए पहुंच रहे हैं। पिछले पांच महीनों में अब तक लगभग 500 मामले सामने आ चुके हैं। उन्होंने कहा कि अस्पताल में एंटी रेबीज टीकों की कोई कमी नहीं है और सभी मरीजों का तुरंत उपचार किया जा रहा है। डॉ. परमार ने चेतावनी दी कि कुत्ता काटने की घटना को कभी भी हल्के में न लें, क्योंकि यह जानलेवा साबित हो सकती है। 
    उल्लेखनीय है कि माननीय सुप्रीम कोर्ट ने हाल ही में दिल्ली-एनसीआर में लावारिस कुत्तों की बढ़ती संख्या और उनके हमलों को लेकर गंभीर चिंता जताई थी। अदालत ने टिप्पणी करते हुए कहा था कि लोगों की सुरक्षा सर्वोपरि है और राज्यों व नगर निकायों को इस दिशा में ठोस कदम उठाने होंगे। सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले के बाद रादौर के लोग भी उम्मीद जता रहे हैं कि प्रदेश सरकार और स्थानीय प्रशासन अब बेसहारा कुत्तों पर नियंत्रण के लिए प्रभावी कदम उठाएंगे।

 ---------------------------------------------------

किसान विरोधी नीतियों के खिलाफ संघर्ष तेज करेगा किसान सभा – महीपाल

 रादौर, 18 अगस्त (कुलदीप सैनी) : अखिल भारतीय किसान सभा की ग्राम कमेटी चमरोड़ी का सम्मेलन हनुमान मंदिर प्रांगण में संपन्न हुआ।  सम्मेलन को संबोधित करते हुए जिला सचिव महीपाल सिंह ने कहा कि ग्राम कमेटी लगातार किसान-मजदूरों की मांगों को लेकर संघर्षरत है। उन्होंने बताया कि किसान सभा ने स्वतंत्र रूप से तथा संयुक्त किसान मोर्चा के साथ मिलकर सरकार की किसान विरोधी नीतियों का विरोध किया है। साथ ही ग्राम स्तर पर किसानों को जागरूक करने के लिए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं, जिनमें ग्राम के किसानों की जिला व राज्य स्तरीय कार्यक्रमों में भी सक्रिय भागीदारी रही है। सम्मेलन में ग्राम कमेटी सचिव संजय सिंह ने पिछले तीन वर्षों में किसान सभा द्वारा किए गए कार्यक्रमों का ब्यौरा प्रस्तुत किया, जबकि कोषाध्यक्ष यशपाल ने वित्तीय रिपोर्ट रखी और आय-व्यय का विवरण दिया।  सम्मेलन में सर्वसम्मति से नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। इसमें वेद पाल को प्रधान, संजय सिंह को सचिव, यशपाल को कोषाध्यक्ष, प्रवीण कुमार को उपप्रधान, मेहर चंद को सह सचिव, सुखबीर सिंह को संगठन सचिव, ओमप्रकाश को मुख्य सलाहकार तथा रिसाल सिंह को संरक्षक चुना गया।  

---------------------------------------------------

स्कूली पाठ्यक्रम में शहीदों के संघर्ष और बलिदान की गाथा को किया जाए शामिल - वरयाम सिंह 
रादौर, 18 अगस्त (कुलदीप सैनी) : उपमंडल के गांव गुमथला राव स्थित इंकलाब मंदिर में आज महान क्रांतिकारी नेता जी सुभाष चंद्र बोस की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मंदिर संस्थापक अधिवक्ता वरयाम सिंह के नेतृत्व में इंकलाब मंदिर की टीम से जुड़े सदस्यों ने नेताजी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर नमन किया। श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए वरयाम सिंह ने कहा कि देश की आजादी के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले वीर शहीदों और क्रांतिकारी वीरांगनाओं को अब तक संवैधानिक रूप से शहीद का दर्जा नहीं मिल पाया है, जो दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने मांग की कि इन वीर बलिदानियों को संवैधानिक मान्यता मिले और स्कूली पाठ्यक्रम में शहीदों के संघर्ष और बलिदान की गाथा को शामिल किया जाए।वरयाम सिंह ने कहा कि देश के सभी राजनीतिक दलों को अपने घोषणा पत्रों में शहीदों को संवैधानिक रूप से शहीद का दर्जा देने का संकल्प शामिल करना चाहिए, ताकि शहीदों के बलिदान को सच्ची श्रद्धांजलि दी जा सके।   

---------------------------------------------------

मोबाइल मेडिकल यूनिट से 120 मरीजों को मिला नि:शुल्क इलाज
रादौर, 18 अगस्त (कुलदीप सैनी) :   सांसद नवीन जिंदल की पहल पर कुरुक्षेत्र संसदीय क्षेत्र में स्वास्थ्य व जनकल्याण को लेकर ‘नवीन संकल्प शिविरों’ का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में आज रादौर हल्के के गांव दौलतपुर और फरीदपुर में शिविर लगाए गए। इन शिविरों में मोबाइल मेडिकल यूनिट के माध्यम से एमबीबीएस डॉक्टरों द्वारा परामर्श और जांच के बाद मरीजों को नि:शुल्क दवाइयां वितरित की गईं। इस दौरान 120 लोगों को परामर्श दिया गया, 19 लोगों के रक्त व यूरिन टेस्ट किए गए और 54 से अधिक लोगों को अन्य सुविधाओं का लाभ पहुंचाया गया। सांसद कार्यालय प्रभारी धर्मवीर सिंह ने बताया कि शिविरों में आधार कार्ड, पेंशन योजनाओं व नवीन जिंदल यशस्वी छात्रवृत्ति योजना की जानकारी भी लोगों को उपलब्ध कराई जा रही है। उन्होंने कहा कि नवीन जिंदल फाउंडेशन द्वारा चलाए जा रहे इस अभियान का उद्देश्य लोगों को स्वास्थ्यवर्धक जीवनशैली अपनाने और सरकारी सुविधाओं से जोड़ना है।

स्वतंत्रता दिवस समारोह में पंप ऑपरेटर विक्की कुमार सम्मानित
रादौर, 18 अगस्त  (कुलदीप सैनी) : छोटाबांस स्थित पशु अस्पताल में जलापूर्ति विभाग के ट्यूबवेल पर तैनात पंप ऑपरेटर विक्की कुमार को उनके बेहतर कार्य और ईमानदारी से सेवाएं देने के लिए उपमंडल स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह में सम्मानित किया गया। समारोह में एसडीएम नरेन्द्र कुमार ने उन्हें प्रशंसा पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। विक्की ने बताया कि वह लंबे समय से विभाग में अपनी जिम्मेदारी को पूरी निष्ठा से निभा रहे हैं। उनकी कार्यशैली और समयबद्ध सेवा से पेयजल आपूर्ति में कभी कोई समस्या नहीं आई। नियमित रूप से ट्यूबवेल की देखरेख और जिम्मेदारी को ईमानदारी से निभाने पर उन्हें यह सम्मान मिला है। विक्की ने कहा कि कर्तव्यनिष्ठा से किया गया कार्य ही व्यक्ति की सच्ची पहचान है। उन्होंने कहा कि उन्हें जो जिम्मेदारी मिली है, उसे वे पूरी निष्ठा और ईमानदारी से निभाते रहेंगे।




Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
To Top