गोगामेड़ी मेले को लेकर बोली में नहीं पंहुचा कोई ठेकेदार
अब 25 को होगी अगली बोली
रादौर,20 अगस्त (कुलदीप सैनी) : जाहरवीर गोगामेड़ी मेले में लगने वाली दुकानों की एकमुश्त बोली प्रक्रिया बुधवार को नगरपालिका कार्यालय में होनी थी। लेकिन कोई भी व्यक्ति व फर्म नपा कार्यालय नहीं पहुंचा। जिस कारण बोली को रद्द कर दिया गया। अब अगली बोली सोमवार 25 अगस्त को सुबह 11 बजे नगरपालिका कार्यालय में करवाई जाएगी। नपा चेयरमैन रजनीश मेहता ने बताया कि जाहरवीर गोगा माड़ी मेले में लगने वाली करीब 150 दुकानों की एकमुश्त बोली करवाने का निर्णय लिया गया है। जिसके लिए आज का समय निर्धारित किया गया था। लेकिन कोई भी व्यक्ति बोली में भाग लेने के लिए नहीं पहुंचा। इसलिए बोली प्रक्रिया को रद्द किया गया है। अब सोमवार 25 अगस्त को दुकानों की बोली करवाई जाएगी। मेले में लाईटो व सफाई की व्यवस्था इस बारे नपा के द्वारा करवाई जाएगी। मेले को आकर्षक बनाने के लिए मेले में डेकोरेशन का कार्य भी नगरपालिका की ओर से किया जाएगा। बता दे कि गत वर्ष भी नपा की ओर से दुकानों की एकमुश्त बोली करवाई गई थी। जिनकी बोली करीब साढ़े 13 लाख रुपए की गई थी। नपा को उम्मीद है कि इस वर्ष पहले से अधिक बोली दुकानों की जाएगी।
--------------------------------------------------
युवक के नहर में कूदने की आशंका, घंटों सर्च अभियान के बाद भी सुराग नहीं
रादौर,20 अगस्त (कुलदीप सैनी) : गांव कांजनू के पास पश्चिमी यमुना नहर के पुल पर बुधवार को साइकिल और चप्पल मिलने से हड़कंप मच गया। आशंका जताई जा रही है कि गांव जुब्बल का युवक अंकुश नहर में कूद गया। सूचना मिलते ही थाना पुलिस मौके पर पहुंची और सर्च अभियान शुरू कराया। पुलिस की सूचना पर पहलवान गोताखोर अमर सिंह, रामकेश और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। टीम ने बोट की मदद से कई घंटे तक नहर में तलाश की, लेकिन युवक का कोई सुराग नहीं लग पाया। थाना प्रभारी राजपाल ने बताया कि युवक के परिजनों की शिकायत पर गुमशुदगी का केस दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि युवक की तलाश के लिए प्रयास जारी है और आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।
---------------------------------------------------
सरकार के पास विकास कार्यों के लिए धन की कोई कमी नहीं : कृषि मंत्री राणा
रादौर,20 अगस्त (कुलदीप सैनी) : हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्याम सिंह राणा ने कहा कि सरकार के पास विकास कार्यों के लिए धन की कोई कमी नहीं है। ग्रामीण अपने गांव में होने वाले कार्यों की सूची दें, ताकि उन्हें जल्द पूरा कराया जा सके। कृषि मंत्री राणा बुधवार को क्षेत्र के घिलौर माजरी, सिलीकलां, सिलीखुर्द, धानुपुरा, अमलोहा, चमरोड़ी, नाचरौन, पालेवाला, करतारपुर, माधुबांस व मंधार गांवों में पहुंचे। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं और जल्द समाधान का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि भाजपा अंत्योदय की भावना से कार्य कर रही है और सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना लक्ष्य है। बरसात से क्षतिग्रस्त मकानों की मरम्मत में भी गरीबों को मदद उपलब्ध कराई जाएगी। इस मौके पर कृषि मंत्री ने ग्रामीणों को 25 सितंबर को रादौर अनाज मंडी में आयोजित होने वाले पंडित दीनदयाल उपाध्याय जयंती समारोह व पैदल मार्च में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने का आह्वान किया। इस मौके पर पूर्व चेयरमैन डॉ. ऋषिपाल सैनी, पूर्व चेयरमैन शशि दुरेजा, मास्टर सतपाल काम्बोज, हैप्पी खेड़ी, सतीश खुर्दबन सहित विभिन्न गांव के सरपंच व भाजपा के वरिष्ठ नेतागण, कार्यकर्ता व उपस्थित रहे।
---------------------------------------------------
स्कूल अध्यापक पर सरपंच ने लगाए अपशब्द बोलने व व्हाट्सअप पर गलत मैसेज डालने के आरोप
रादौर,20 अगस्त (कुलदीप सैनी) : उपमंडल के गांव बसंतपुरा के सरपंच ने गांव के स्कूल के अध्यापक पर उसे अपशब्द बोलने व व्हाट्सअप पर गलत मैसेज डालने का आरोप लगाया है। पुलिस ने सरपंच की शिकायत पर आरोपित अध्यापक नरेंद्र कुमार के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया है। पुलिस को दी शिकायत में सरपंच शिवकुमार ने बताया कि 15 अगस्त को गांव के प्राइमरी स्कूल में स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम होना था। जब पंचायत सदस्य व अन्य लोग कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए पहुंचे तो अध्यापक नरेंद्र कुमार वहां से चला गया। जिसकी जानकारी मैने अंटावा स्कूल के प्रिंसिपल को दी। जिस पर प्रिसिंपल ने अपने स्कूल के अध्यापक सलिंद्र कुमार को उनके स्कूल में भेजा। तब स्कूल में पंच सदस्यों, गांव के मौजिज लोगो, मिड डे मिल वर्करो व गांव के चौकीदार की मौजूदगी में ध्वजारोहण किया गया। लेकिन अगले दिन अध्यापक नरेंद्र कुमार ने स्कूल के छात्रों के अभिभावको के लिए बने व्हाट्सअप ग्रुप में मेरे प्रति अपशब्द लिखे। इसके बाद जब मै खेड़ी लक्खासिंह की ओर जा रहा था तो अध्यापक नरेंद्र कुमार मुझे रास्ते में मिल गया। तब मैने व्हाटसअप ग्रुप में उनके द्वारा लिखे गए अपशब्दों बारे पूछा। तब भी उसने मुझसे गाली गलौच किया और जातिसूचक शब्द भी कहे।
---------------------------------------------------
अंटावा स्कूल में बीईओ ने समझाया योग और सात्विक जीवन का महत्व
रादौर,20 अगस्त (कुलदीप सैनी) : राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय अंटावा में खंड शिक्षा अधिकारी डॉ. रमेश कुमार ने बुधवार को विद्यालय का दौरा किया। इस अवसर पर उन्होंने अध्यापकों व विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि योग हमारे जीवन को स्वस्थ और संतुलित बनाने का सर्वोत्तम साधन है। नियमित योगाभ्यास व प्राणायाम से न केवल शारीरिक रोगों से मुक्ति मिलती है, बल्कि मानसिक दृढ़ता भी विकसित होती है। डॉ. रमेश कुमार ने विद्यार्थियों को बताया कि सात्विक भोजन का सेवन करने से शरीर ऊर्जावान रहता है और मन शांत रहता है। उन्होंने कहा कि यदि विद्यार्थी योग व संतुलित आहार को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बना लें तो वे जीवन की हर परिस्थिति और चुनौती का डटकर सामना कर सकते हैं। इस मौके पर विद्यालय प्राचार्य दिनेश तंवर, सुनील बटला, एबीआरसी इंचार्ज संजय कुमार, राजेश कुमार, विकास, राजेश कांबोज, ब्रह्म प्रकाश, नारायण, सलिनदर, दीपक, मुल्तान, देवेन्द्र कुमार, रूस्तम अली, लवलीन, सरिता समेत समस्त स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।