रादौर, 5 नवंबर (कुलदीप सैनी) : शहर के एसके रोड पर बुधवार को हुए एक सड़क हादसे में ग्राम सचिव नीरज दीक्षित (57) निवासी रादौर की मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार नीरज दीक्षित अपने साथी जसमेर कांबोज के साथ बाइक पर कही जा रहे थे, तभी बुबका चौक के पास एक तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी बाइक को पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में नीरज दीक्षित गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें सिविल अस्पताल रादौर से पीजीआई चंडीगढ़ रेफर किया गया, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। नीरज दीक्षित बीडीपीओ कार्यालय रादौर में ग्राम सचिव के पद पर कार्यरत थे और 31 दिसंबर 2026 को सेवानिवृत्त होने वाले थे।
.jpeg)

.jpeg)
